Bhulekh Rajasthan 2025 – अपना खाता जमाबंदी नकल राजस्थान देखें

Apna Khata (e Dharti) Rajasthan – राजस्थान राज्य सरकार के राजस्व मण्डल विभाग ने apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल शुरू किया हैं. पोर्टल पर भूलेख राजस्थान से संबंधित सभी जानकारी को online उपलब्ध करा दिया गया हैं. आप इस अपना खाता राजस्थान वेबसाइट के माध्यम से खाता, खसरा, जमाबंदी नकल विवरण को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में ऑफिसियल पोर्टल से जमाबंदी नकल, ई हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल, नामान्तरण, खसरा, खतौनी, भू नक्शा, Bhulekh Rajasthan (Land Record Rajasthan) की जानकारी को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं. उसकी स्टेप बाई स्टेप सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

अपना खाता पोर्टल राजस्थान पर उपलब्ध सेवाएँ

  • जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि
  • भू नक्शा राजस्थान (खेत का नक्शा)
  • नामांतरण (Mutation) के लिये आवेदन
  • नामांतरण की स्थिति (Mutation Status)
  • प्रतिलिपि शुल्क (Charges)
  • ई-मित्र लॉगिन (LOGIN)
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
  • अपना खाता सम्पर्क
  • Other Land Records

जमाबंदी नकल प्रतिलिपि के प्रकार

अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर दो तरह के जमाबंदी नकल प्रतिलिपि उपलब्ध हैं.

नकल सूचनार्थ प्रतिलिपि – इसका उपयोग सिर्फ सूचना मात्र के लिए कर सकते हैं. यह प्रतिलिपि कानूनी रूप से मान्य नहीं हैं. इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

ई-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि – यह प्रतिलिपि कानूनी रूप से मान्य हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए शुल्क देने पड़ते हैं. इसको आप बैंक लोन और अन्य कानूनी कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं.

जमाबंदी नकल प्रतिलिपि शुल्क

नकल (सूचनार्थ) साधारण नकल N/A मुफ्त
ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल 10 खसरा नम्बर तकप्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नम्बर या उसके भाग के लिए रू. 10.00रू. 5.00
नामांतरण प्रत्येक एक नामांतरण के लिए रू 20.00
नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नम्बर या उसके भाग के लिए रू 20.00

भूलेख राजस्थान जमाबंदी नकल प्रतिलिपि देखें

  • भूलेख राजस्थान जमाबंदी नकल प्रतिलिपि देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in पर जाएँ.
  • Home पेज पर “जमाबंदी नकल” विकल्प पर क्लिक करें.

Bhulekh Rajasthan

  • अब अपने जिला और तहसील का चुनाव करें.

Apna Khata Rajasthan

  • ऑनलाइन जमाबंदी विकल्प को सेलेक्ट करके अपने गांव का चुनाव करें.

e Dharti

  • अब जमाबंदी की प्रतिलिपि विकल्प को सेलेक्ट करें. फिर वर्तमान नकल विकल्प को सेलेक्ट करें.

Jamabandi Nakal Rajasthan

  • Jamabandi Rajasthan Nakal देखने के लिए तीन विकल्प दिखाई देते हैं. खाता से, खसरा से और नाम से अपने अनुसार चुनाव करके उस जानकारी को दर्ज करें. आपके सामने जमाबंदी नकल विवरण प्रदर्शित हो जाती हैं.

खाता खसरा नकल राजस्थान

  • जमाबन्दी नकल को “नकल सूचनार्थ” पर क्लिक करके डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं.

अपना खाता देखें राजस्थान

भूलेख नक्शा राजस्थान online देखें

  • भूलेख नक्शा राजस्थान देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर bhunaksha.rajasthan.gov.in जाएँ.
  • होम पेज पर “Viewmap” विकल्प को सेलेक्ट करें.

भूलेख नक्शा राजस्थान

  • अपने जिला, तहसील, हल्का,RI और गांव का चुनाव करके Sheet No को सेलेक्ट करें.

जिला, तहसील, हल्का,RI और गांव का चुनाव

  • आपके सामने जो भू नक्शा प्रदर्शित हुई हैं. उसमे से अपने खसरा नम्बर को सेलेक्ट करें या सर्च बॉक्स में दर्ज करके सर्च करें.

खसरा नम्बर को सेलेक्ट करें

  • अब Plot Info सेक्शन में खसरा नम्बर का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

खसरा नम्बर का विवरण

  • भूलेख नक्शा देखने / डाउनलोड करने के लिए Plot Info सेक्शन में “Nakal” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

भूलेख नक्शा देखने डाउनलोड

  • Nakal विकल्प पर क्लिक करते ही नई टैब में भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. फिर “Show Report PDF” पर क्लिक करें.

Show Report PDF

  • Show Report PDF को क्लिक करते ही भू नक्शा की जानकारी प्रदर्शित हो जाती हैं.

भू नक्शा की जानकारी

  • भू नक्शा को प्रिंट / डाउनलोड करना चाहते हैं. तो उपर कर्नर में प्रिंट/डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके कर सकते हैं.

भू नक्शा को प्रिंट डाउनलोड
नामांतरण के लिए आवेदन करें

  • नामांतरण के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ जाएँ.
  • Home पेज पर “नामांतरण के लिए आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें.

नामांतरण के लिए आवेदन

  • आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होता हैं. इसे ध्यानपूर्वक भरकर “आगे चले” बटन को क्लिक करें.

आवेदन फॉर्म

  • दो विकल्प खाता या खसरा संख्या विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करके “आगे चलें” पर क्लिक करें.

खाता या खसरा संख्या विकल्प

  • आपके द्वारा चुने गए विकल्प खाता/ खसरा का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसका नामांतरण करना हैं. उसको सेलेक्ट करके “आगे चलें” पर क्लिक करें.

खाता खसरा का विवरण

  • अब “हकत्याग” का सेक्शन प्रदर्शित होता हैं. जिसमे काश्तकारों का विवरण दिखाई देता हैं. जिनका नामान्तरण करना हैं. उस काश्तकार को सेलेक्ट करें और “आगे चलें” पर क्लिक करें.

हकत्याग

  • अब अपने मोबाइल नम्बर को OTP द्वारा वेरीफाई करें. और अपने दस्तावेज़ को एक पीडीऍफ़ फाइल बनाकर अपलोड करें.

पीडीऍफ़ फाइल बनाकर अपलोड

आवेदन की वर्तमान स्थिति

  • आवेदन की स्थिति जानने के लिए अधिकारिक पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in पर जाएँ
  • Home पेज पर “आवेदन की वर्तमान स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें.

आवेदन की वर्तमान स्थिति

  • आवेदन का टोकन नंबर को भरकर आगे चले पर क्लिक करें. आवेदन का वर्तमान विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

आवेदन का टोकन नंबर
नामान्तरण की स्थिति जाने

राजस्थान राज्य में जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति देखने के लिए होम पेज पर “नामांतरण की स्थिति” विकल्प को सेलेक्ट करें.

नामान्तरण की स्थिति जाने

अपना खाता हेल्पडेस्क

राजस्व मण्डल राजस्थान
टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन
अजमेर – 305001