Online Mutation Rajasthan – राजस्थान राज्य के राजस्व मण्डल विभाग ने भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल बनाया हैं. इस पोर्टल पर जाकर आप नामांतरण के लिए Online आवेदन कर सकते हैं. नामांतरण की वर्तमान स्थिति क्या हैं इसकी जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं.
नामांतरण के लिए Online आवेदन करें
- नामांतरण के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ जाएँ.
- Home पेज पर “नामांतरण के लिए आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें.
- आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होता हैं. इसे ध्यानपूर्वक भरकर “आगे चले” बटन को क्लिक करें.
- दो विकल्प खाता या खसरा संख्या विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करके “आगे चलें” पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा चुने गए विकल्प खाता/ खसरा का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसका नामांतरण करना हैं. उसको सेलेक्ट करके “आगे चलें” पर क्लिक करें.
- अब “हकत्याग” का सेक्शन प्रदर्शित होता हैं. जिसमे काश्तकारों का विवरण दिखाई देता हैं. जिनका नामान्तरण करना हैं. उस काश्तकार को सेलेक्ट करें और “आगे चलें” पर क्लिक करें.
- अब अपने मोबाइल नम्बर को OTP द्वारा वेरीफाई करें. और अपने दस्तावेज़ को एक पीडीऍफ़ फाइल बनाकर अपलोड करें.
आवेदन की वर्तमान स्थिति
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए अधिकारिक पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in पर जाएँ
- Home पेज पर “आवेदन की वर्तमान स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें.
- आवेदन का टोकन नंबर को भरकर आगे चले पर क्लिक करें. आवेदन का वर्तमान विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
नामान्तरण की स्थिति जाने
राजस्थान राज्य में जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति देखने के लिए होम पेज पर “नामांतरण की स्थिति” विकल्प को सेलेक्ट करें.
संबंधित लेख | |
भूलेख राजस्थान जमाबंदी नकल प्रतिलिपि देखें | आबादी भूमि पट्टा राजस्थान के नियम |
डीएलसी रेट 2025 Online देखें | राजस्थान भू-नक्शा देखें |