Bhulekh Alwar – अपना खाता नकल जमाबंदी अलवर राजस्थान को ऑनलाइन देख सकते हैं. राजस्थान राज्य सरकार ने सभी भूमि रिकार्ड्स ऑफिसियल पोर्टल Apna Khata (ई-धरती) पर उपलब्ध करा दिया हैं. आप Land Record Alwar की सभी जानकारी को online आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
अब कोई भी नागरिक भूलेख अलवर राजस्थान से संबंधित खसरा / खतौनी, भू नक्शा, जमाबंदी नकल एवं अन्य कई प्रकार के भूमि रिकार्ड्स को ऑनलाइन देख सकते हैं.
जमाबंदी नकल प्रतिलिपि के प्रकार
- नकल सूचनार्थ प्रतिलिपि – इसका उपयोग सिर्फ सूचना मात्र के लिए कर सकते हैं. यह प्रतिलिपि कानूनी रूप से मान्य नहीं हैं. इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
- ई-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि – यह प्रतिलिपि कानूनी रूप से मान्य हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए शुल्क देने पड़ते हैं. इसको आप बैंक लोन और अन्य कानूनी कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं.
जमाबंदी नकल प्रतिलिपि शुल्क
नकल (सूचनार्थ) साधारण नकल | N/A | मुफ्त |
ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल | 10 खसरा नम्बर तकप्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नम्बर या उसके भाग के लिए | रू. 10.00रू. 5.00 |
नामांतरण | प्रत्येक एक नामांतरण के लिए | रू 20.00 |
नक्शा प्रतिलिपि | प्रत्येक 10 खसरा नम्बर या उसके भाग के लिए | रू 20.00 |
अपना खाता नकल जमाबंदी अलवर राजस्थान देखें
स्टेप 01 – भूलेख अलवर जमाबंदी नकल के लिए apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर “जमाबंदी नकल” विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब अपना जिला के नाम और तहसील का चुनाव करें.
स्टेप 04 – “ऑनलाइन जमाबंदी” को सेलेक्ट करके अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करें.
स्टेप 05 – अब “जमाबंदी की प्रतिलिपि” विकल्प सेलेक्ट करके “वर्तमान नकल” विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 06 – अपना खाता नकल जमाबंदी अलवर को देखने के लिए तीन विकल्प दिखाई देते हैं. खाता से, खसरा से और नाम से अपने अनुसार चुनाव करके उस जानकारी को दर्ज करें. आपके सामने जमाबंदी नकल विवरण प्रदर्शित हो जाती हैं.
स्टेप 07 – जमाबन्दी नकल को “नकल सूचनार्थ” पर क्लिक करके डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं.
संबंधित लेख | |
भूलेख राजस्थान जमाबंदी नकल प्रतिलिपि देखें | नामांतरण के लिए आवेदन करें |
आबादी भूमि पट्टा राजस्थान के नियम | डीएलसी रेट 2025 Online देखें |